करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

रविवार को हुई रिमझिम बारिश से उत्तराखंड में आवागमन हुआ प्रभावित चमोली जिले की 14 सड़कें हुई बंद

उत्तराखंड में बारिश

कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में रविवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से चारधाम यात्रा मार्ग पर जहां आवागमन मुश्किल हुआ वहीं चमोली जिले की लगभग 14 सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गई हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित रहा। 

लगातार हो रही बारिश से श्रीनगर ऋषिकेश राष्ट्रिय राज मार्ग पर जगह जगह पहाड़ों से अचानक पत्थरों के गिरने से जाम की स्थिति बनी रही जिससे आवागमन बाधित रहा। कुछ स्थानों पर  गाड़ियों पर पत्थर गिरने से दुर्घटना की बात भी सामने आ रही है । हरिद्वार में जलभराव के कारण पूरा शहर तलब हो नजर आने लगा ऐसे में कई स्थानों पर वाहन भी फंस गए। जनपद चमोली बारिश के कारण अधिक प्रभावित रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले में रविवार को हुई बारिश से 12 सड़कें बंद हो गई, जबकि दो सड़कें पहले से ही बंद हैं। इनमें लोनिवि कर्णप्रयाग के अंतर्गत थिरपाक-कांडई-बैरासकुंड, धुर्मा कुंडी मार्ग, चटिंग्याला-कोटी नौली, हिंडोली सड़क, घाट-उस्तोली-सरपाणी। लोनिवि पोखरी के अंतर्गत पोखरी-हरिशंकर व हापला-कलसीर-धोतीधार।लोनिवि गैरसैंण की सरकोट सड़क, लोनिवि गौचर की उज्जवलपुर-बैनोली, पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग-1 की मींग गदेरा से डांगतोली, पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग-2 की घाट-थराली से स्यारी, उस्तोली से सरपाणी सड़कें रविवार को बंद हुई। जबकि एनपीसीसी की कर्णप्रयाग के बूंगा-कोलपुडी और परखाल-सिलोडी सड़क पहले से बंद पड़ी हैं। 

वहीं रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश के चलते अन्य लिंक रोड़ों के भी बंद होने की आशंका जताई जा रही है। बंद सड़कों को खोलने के काम में भी बारिश बाधा बन रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास जारी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ