करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

हल्द्वानी की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया ड्रामा व डांस प्रतियोगिता में भरतनाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का बढ़ाया मान

All India Drama & Dance Competition in shimla

ALL INDIA DRAMA & DANCE  COMPETITIONS : ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला द्वारा 68 वे ऑल इंडिया डांस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन 6 जून से 10 जून तक शिमला में किया गया। जिसमें 19 राज्यों के 380 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 15 प्रविष्ठियां उत्तराखंड राज्य से थी।

उत्तराखंड हल्द्वानी की स्वस्तिका ने बाल वर्ग भरतनाट्यम में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं भरतनाट्यम युगल नृत्य में भी वह प्रथम स्थान पर रही। 

संगीत की पारिवारिक पृष्ठभूमि में जन्मी स्वस्तिका जोशी हल्द्वानी के सेंट थेरेसा स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा हैं। 4 वर्ष की आयु से ही स्वस्तिका का शास्त्रीय संगीत की ओर रुझान रहा । दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत से ज्यादा प्रभावित स्वस्तिका पिछले 2 वर्षों से भरतनाट्यम नृत्य की विधिवत शिक्षा गुरु शुभम खोवल से प्राप्त कर रही है।


स्वस्तिका की पहली मंच प्रस्तुति पर गुरु द्वारा घुंघरू की पूजा विधि विधान से शिमला के प्रसिद्ध मंदिर कालीबाड़ी में मां काली के सम्मुख की गई। स्वस्तिका भरतनाट्यम के साथ ही वायलिन की शिक्षा गुरु पंडित हरीश चंद्र पंत स्वर संगम संगीत संस्थान से ले रही है। 

स्वस्तिका की इस उपलब्धि पर संगीत व कला से जुड़े लोगों के अलावा उत्तराखंड के समस्त संगीत प्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ