फोटो आभार दैनिक जागरण
CHAR DHAM YATRA : शुक्रवार की सुबह केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में एक हादसा होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। यहां एक होटल में सिलिंडर में आग लगने से धमाका हो गया । गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ व पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों को रोका गया था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गौरीकुंड के न्यू वर्षा होटल में सिलिंडर में आग लग गई। एनडीआरएफ व पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया था। आग पर काबू पाने के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।

0 टिप्पणियाँ