करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कुबेर गदेरे में ग्लेशियर टूटने से श्री केदारनाथ धाम पैदल मार्ग फिर हुआ बंद

 

     फोटो आभार पहाड़ समाचार

RUDRAPRAYAG : केदारघाटी में बारिश और बर्फबारी से चार धाम यात्रा बार बार प्रभावित हो रही है। बुधबार को धाम में भयंकर बर्फबारी के चलते एहतियातन यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया था लेकिन आज सुबह मौसम खुलने से यात्रीगण पूरे उत्साह के साथ फिर से धाम के लिए निकल पड़े। प्रसाशन ने सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों को भेजा है साथ ही यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा पर जाने की अपील की है। उन्हें किसी भी विषम परिस्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी गई है।

आज दोपहर बाद यात्रा का पैदल मार्ग एक बार फिर बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बुधवर शाम को भैरव गदेरे एवं कुबेर गदेरे में ग्लेशियर टूटने के कारण आवाजाही बंद हो गई थी। 

वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरव ग्लेशियर से बर्फ हटाने का काम पूरा हो चुका है। जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का काम अभी भी जारी है। आज प्रातः पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों के लिए मार्ग खोल दिया गया था, किंतु दोपहर को 2 बजे के बाद दोबारा ग्लेशियर के टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे आवागमन के लिए मार्ग पूर्णतः बंद हो गया है। 

डीएम मयूर दीक्षित ने पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों को सचेत किया है कि जब तक यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न हो आप  जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर रहें ।  हालांकि हैली सेवा सुचारु रूप से शुरू है अतः आप में से जो इस सेवा के माध्यम से धाम जाना चाहते हैं वो दर्शन के लिए आ सकते हैं। उन्होंने यात्रा मार्ग में तैनात जवानों को निर्देश दिए कि अपनी सुरक्षा के साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ