करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तरकाशी में गुलदार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बनाया अपना निवाला

गुलदार का हमला

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में जंगली जानवरों का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों  से इनके हमले की खबरें आ रही हैं। स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर है । ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ प्रखंड धरासू रेंज के बड़ी मणिगांव का है। यहां गुलदार ने एक महिला पर घात लगाकर हमला कर अपना निवाला बना दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने महिला को मृत पाया। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। 

मिली जानकारी के अनुसार मणिगांव की रहने वाली सुनीता देवी जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी और शाम के समय गांव से कुछ दूर खेतों में घास काटने गई थी। अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों को महिला मृत अवस्था मे मिली। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की दहशत है । इससे पूर्व कुछ बाइक सवारों पर भी गुलदार हमला कर चुका है पर प्रशासन की तरफ से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। महिला की मौत पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ