करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की निर्मम हत्या, हत्यारा फरार


MURDER : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार की तीन महिलाओं की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह वहां से फरार हो गया । यह सनसनी खेज घटना गंगोलीहाट तहसील के राजस्व क्षेत्र की बताई जा रही है। राजस्व पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट तहसील के बुरसम गांव के एक युवक संतोष राम ने अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद से ही आरोपी संतोष राम फरार चल रहा है। इस घटना का पता शुक्रवार सुबह चला। बताया जा रहा है कि युवक अपनी ताई के साथ एक ही मकान में रहता था, सुबह पारिवारिक विवाद के चलते उसने तीनों की गला रेत कर हत्या कर दी । तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। 

मृतकों का नाम हेमंती देवी, रामादेवी और मायादेवी है. कोतवाली प्रभारी गंगोलीहाट मंगल सिंह नेगी का कहना है कि मामला राजस्व क्षेत्र का है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर उसकी तह में जाकर उचित कार्यवाही कर जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ