UTTARAKHAND BOARD RESULT : उत्तराखंड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतज़ार ख़त्म होने को है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणामों को घोषित करने की तिथि जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आगामी 25 मई को सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा।
ज्ञांतव हो कि उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से आरंभ होकर 6 अप्रैल को खत्म हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 1253 केंद्रों में कुल 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पौड़ी में सबसे अधिक 136 और चम्पावत में सबसे कम 39 केंद्र थे।
रिज़ल्ट जारी होने के बाद छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

0 टिप्पणियाँ