करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कुल्लू के कसोल पहुंचा उत्तराखंड का युवक छह दिन से लापता पुलिस की तलाश जारी

 

Abhinav

नई दिल्ली : नए साल को यादगार बनाने की चाहत में हिमाचल के कुल्लू जिले के कसोल पहुंचा उत्तराखंड का एक युवक लापता। बेटे के लापता होने की शिकायत परिजनों ने कुल्लू पुलिस को दी है। पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है पर अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक अभिनव मिंगवाल (27) पुत्र दिगंबर सिंह मिंगवाल हाल में अपने परिवार के साथ गजियाबाद के मकान नंबर-ए-151, दूसरी मंजिल श्याम पार्क साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में रह रहा है। परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले का रहने वाला है। बेटे के लापता होने की खबर से परिवार सदमे में है। युवक के पिता दिगंबर सिंह मिंगवाल अपने पड़ोसियों के साथ कसोल पहुंचकर पुलिस टीम के साथ बेटे की तलाश में लगे हैं लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अभिनव मिंगवाल विगत 16 दिसंबर को घर से निकला था और 28 दिसंबर को कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में पहुंचा था। इस दौरान वह कसोल के एक होटल में रुका था। पिता दिगंबर ने बताया कि उनका बेटा अभिनव किसी कंपनी में नौकरी करता है और वर्क फ्रोम होम चल रहा था। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे उनकी बेटे से व्हाट्सप्प पर बात हुए थी और इस दौरान अभिनव ने 2 जनवरी को वापिस आने की बात कही थी लेकिन उसके बाद से उससे बात नहीं हो पाई और उसका फ़ोन बंद आ रहा है। 

लापता अभिनव के भाई लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष नेगी के मुताबिक उनके भाई की आखिरी बार 31 दिसंबर 2022 को घर पर बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही अभिनव का फ़ोन स्विच ऑफ है। उनके अनुसार 2 जनवरी से पहले उसकी घर पहुंचने की योजना थी, लेकिन वह न तो घर आया और न ही फ़ोन पर कोई बात हो पाई है। उन्होंने पुलिस से उसे खोजने का अनुरोध किया है।

वहीं एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अभिनव नए साल पर पार्वती घाटी के कसोल पहुंचा था मगर 31 दिसंबर दिन से उसका फोन बंद हो गया और परिवार के साथ भी कोई संपर्क नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि परिवार के लोग कसोल पहुंच गए हैं और उसकी तलाश जारी है। अभिनव की तलाश के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है, जो कसोल और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार उसकी तलाश करने में जुटी है।

परिवार का आम जनता से भी अनुरोध है यदि किसी को अभिनव का सुराग मिले तो वो इसकी सूचना तुरंत कुल्लू पुलिस को दें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ