करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान यहां देखें कब से कब तक होंगी परीक्षाएं


UTTARAKHAND BOARD EXAM 2023 : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद्  ने  वर्ष 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम निर्धारित हुआ। दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी।

निदेशक आर के कुंवर ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसके अलावा हाई स्कूल और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फ़रवरी से 28 फ़रवरी के बीच होंगी। जबकि परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा।

डेटशीट के अनुसार 16 मार्च को इंटर की प्रथम परीक्षा हिंदी की होगी जबकि 17 मार्च से शुरू होने वाली हाई स्कूल की परीक्षा का प्रथम पेपर भी हिंदी का ही रखा गया है।

इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,59,340 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इनमें इंटरमीडिएट के 1,27,236 और हाई स्कूल के 1,32,104 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेशभर में 198 संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 83 नए केंद्र बनाए गए हैं। 

यहाँ देखें किस तारीख को कौन सा पेपर 




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ