नई दिल्ली : गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने अपने शताब्दी वर्ष का शुभारंभ कल गढ़वाल भवन, पंचकुइया रोड, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, दिल्ली में श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला कलाकारों से अभिनीत रामलीला के आयोजन से किया। सभा द्वारा लीला का मंचन 2 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन सांय 4 बजे से 7.30 बजे तक किया जा रहा है।
कल प्रभु श्री राम की लीला के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवनिर्वित) अरविंद रावत, डीपीएमआई के निदेशक डॉ. विनोद बछेती, वरिष्ठ उद्यमी के. सी. पांडे, सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली ललित मोहन नेगी, पीएमओ में कार्यरत उप-सचिव मंगेश घिल्डियाल जी की पत्नी उषा घिल्डियाल, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रिय प्रवक्ता हरीश अवस्थी, सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, पूर्व महासचिव दीप प्रकाश भट्ट और सभा के सलाहकार मंडल के सदस्यों के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं से टेहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद् के महासचिव देवेंद्र जोशी, भयात एनजीओ की अध्यक्षा रोशनी चमोली, श्रीदेव सुमन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कखीराम डबराल, गढ़वाल सदन कड़कड़डूमा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, सर्च माई चाइल्ड की संस्थापिका कुसुम कंडवाल, हिमालयी लोग पोर्टल के वरिष्ठ समादक डॉ. हरीश लखेड़ा ने सभागार में उपस्थित रहकर लीला का आनंद लिया।
कल की लीला में महिला कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से प्रभु राम के जन्म से लेकर ताड़िका वध तक का मंचन किया। राम चरणों में आसीन सभी राम भक्तों ने लीला का भरपूर आनंद लिया और महिलाओं कलाकारों के सधे हुए अभिनय को सराहा।
गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया व सचिव दीपक द्विवेदी ने बहुत ही शानदार मंच संचालन किया।
0 टिप्पणियाँ