UTTARAKHAND WEATHER : उत्तराखंड में केदारनाथ व बद्रीनाथ में हिमपात और कई इलाकों में वीरवार को हुई बारिश के बाद पहाड़ी और शहरी इलाकों में कड़ाके की ठंड हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से विगत दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ की ऊंची चोटियों में बर्फ़बारी और बारिश की वजह से शीत लहर का असर मैदानी इलाकों में भी देखा गया। पहाड़ी इलाकों में पूरे दिन बदल छाए रहे जिसकी वजह से ठंड का ज्यादा ही अहसास हुआ। हालांकि देहरादून में धूप खिलने से अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
शुक्रवार को भी प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बादल छाए हुए हैं और बर्फबारी जारी है जिसकी वजह से प्रदेश में सर्दी के प्रकोप से अभी लोगों को राहत मिलने के आसार नज़र नहीं आते। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 14 से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाये रहने और सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ सकती है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
पूरे उत्तरभारत सहित उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को रात में यात्रा न करने की सलाह दी है। विभाग ने कहा कि बेवजह घर से बाहर न निकलें क्योंकि ठंड की वजह से हवाई मार्ग एवं सड़क यातायात में दिक्कतें रहेगी।

0 टिप्पणियाँ