करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

लेखपाल पटवारी परीक्षा पेपर फिर हुआ लीक STF ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार


हरिद्वार :  उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी/लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। मामले की सूचना पर एसटीएफ ने त्वरित कार्यवाही कर आयोग के ही सेक्शन ऑफिसर संजीव चतुर्वेदी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 22 लाख रूपये बरामद हुए हैं। 
 
बता दें कि पूर्व में हुई भर्ती परीक्षा को रद्द कर पुनः रविवार 8 जनवरी 2023 को आयोजित की गयी थी । लेकिन आरोपियों द्वारा प्रश्न पत्र परीक्षा की तिथि से पूर्व ही लीक कर दिया गया था। 
 
एसटीएफ ने आरोपियों से पूछताछ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी गिरफ़्तारी की जानकारी दी। एसटीएफ ने बताया कि पूर्व में लोक सेवा आयोग में भर्ती से संबंधित कुछ अनियमिताएं सामने आयी थी उस के परिपेक्ष में माननीय सीएम द्वारा जितने भी परीक्षा माफिया हैं जो भर्ती घोटाला करते हैं उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंट की निति अपनाने  दिया गया था । इसमें मान्य डीजीपी महोदय द्वारा भी एसटीएफ को निर्देशित किया गया था कि जो भी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है उस संबंध में सूचना संकलित की जाए अगर कोई अनियमितता सामने आती है तो उस पर कार्यवाही की जाए। उसमे हमें गोपनीय रूप से जानकारी मिली थी कि जो विगत 8 जनवरी को जो लेखपाल/पटवारी की परीक्षा हुई थी उसके प्रश्नपत्र कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व ही उपलब्ध कराया गया था। 

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने जब विस्तृत जांच की तो उसमें सामने आया की लोग सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी द्वारा प्र्श्न पत्र की फोटो खिंच कर बाहरी व्यक्तियों को जिनके नाम राजपाल को उपलब्ध किया गया और उनके माध्यम से ये अन्य अभ्यर्थियों  को ये प्र्श्न पत्र परीक्षा से पूर्व ही पढ़ा दिया गया था। अभी तक की विवेचना में  लगभग 35 अभियर्थियों का परीक्षा से पूर्व ही ये प्रश्न पत्र प्राप्त किया जाना प्रकाश में आया है।  उन्होंने कहा कि सभी अभियुक्तों पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में जो भी फैक्ट सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। 

एसटीएफ ने बताया कि संजीव चतुर्वेदी को पहले से ही जानता था। राजपाल एक कॉलेज में लेक्चरार था। बाकि जो अन्य रामकुमार  व संजीव गिरफ्तार हुए हैं उनके  राजकुमार से संपर्क थे। इन सबको हरिद्वार के अलग अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। संजीव चतुर्वेदी से साढ़े बाइस लाख बरामद हुए हैं। एसटीएफ द्वारा लगातार बरामदगी के प्रयास जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ