स्वागत समारोह : भारतीय लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस व ऋतुराज बसंत के अवसर पर वीरवार को संगीत नाटक अकादमी-भारत सरकार के उस्ताद बिस्मिल्ला खां अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व लोकगायन में न्योली क़्वीन नाम से प्रसिद्ध स्वर कोकिला आशा नेगी जी के गाजियाबाद आगमन पर शालीमार गार्डन के समाजसेवियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
आशा नेगी जी ने शालीमार गार्डन, साहिबाबाद क्षेत्र में उत्तराखंड के प्रमुख प्रतिकों वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली स्मारक स्थल, बद्रीनारायण मंदिर व हिमाला स्टोर का भ्रमण किया।
इस दौरान आशा जी द्वारा क्षेत्र में वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली-स्मारक स्थल पर पेशावर विद्रोह के महानायक को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बद्रीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की गई और उसके उपरांत हिमाला स्टोर में उन्होंने अपने मधुर गीतों से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख संगठनों हिमाला स्टोर, सुनीता रावत जी- पार्षद वार्ड- 73, उत्तराखंड एक्सप्रेस रेस्टोरेंट, उत्तराखंड की महिला कीर्तन मंडली, उ• भ्रातृ समिति, RWA बी- ब्लाॅक व सी-ब्लाॅक के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठजनों, मातृशक्ति व युवाओं द्वारा उनका हिमाला स्टोर में भव्य स्वागत किया गया।

1 टिप्पणियाँ
🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं