SNOWFALL IN JOSHIMATH : पहले से ही भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ में कल रात से ही हो रही बारिश और बर्फबारी लोगों के लिए कई मुसीबतें ला सकती है। बारिश और बर्फबारी से हाड कंपाने वाली ठंड के बीच जोशीमठ के भू-धंसाव से प्रभावित इलाकों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।
जोशीमठ में रात भर हुई बारिश के बाद भारी हिमपात हुआ है। इससे अपने घरों से राहत शिविरों में रह रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बर्फ पड़ने के कारण प्रभावित लोग अपना सामान भी सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा पा रहे हैं। उनका सामान घर के बाहर ही पड़ा है जिस पर बर्फ जम गई है। अगर बारिश और बर्फ ऐसे ही चलती रही तो भू-धंसाव वाले इलाकों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य में 24 से 27 जनवरी को भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया था और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
भारी बारिश और बर्फबारी के चलते यहां चल रहे राहत और पुर्नवास के कार्यों मेंऔर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। नगर पालिका को असुरक्षित भवनों को तोड़ने का काम भी फिलहाल रोकना पड़ा है।
जनपद के बद्रीनाथ, जोशीमठ, औली, रुद्रनाथ, चोपता हेमकुंड, घाट इत्यादि जगहों पर हिमपात और बारिश होने से तापमान जीरो डिग्री पहुँच गया है जिससे कंपकंपाती ठंड से जीवन यापन में बाधा उत्पन्न हो रही है। जगह जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
उत्तराखंड में अगले दो दिन का मौसम
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के जनपद चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के अनेक स्थानों पर अगले दो दिन तक बारिश और वर्फबारी का अंदेशा जताया है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई है।


0 टिप्पणियाँ