देहरादून : प्रदेश की धामी सरकार ने राज्य निर्माण आंदोलनकारी व पत्रकार योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त बनाया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास भी शामिल हैं। उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में योगेश भट्ट की सक्रिय भूमिका रही है। इस खबर से पत्रकार जगत में ख़ुशी की लहर है।
इस संबंध में प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय द्वारा 25 नवंबर को आदेश जारी कर दिया गया था। यह नियुक्ति अधिनियम की धारा 15 की उपधारा 6 के योगेश भट्ट के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के तिथि से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक इनमे से जी भी पूर्वतर हो के लिए होगी।
राज्य सूचना आयुक्त को संदेय वेतन और भत्ते एवं सेवा के अन्य निर्बंधन और शर्ते कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय भारत सरकार की यथा संशोधित अधिसूचना 24 अक्टूबर 2019 के अधीन होगी।
योगेश भट्ट मूल रूप से चमोली जनपद के निवासी हैं और उनका लंबा समय पत्रकारिता में बीता है। उन्हें जनसरोकारों से जुड़े विषयों की अच्छी समझ रखने वाले पत्रकारों में माना जाता है। उन्होंने विभिन्न मीडिया हाउसों में महत्वपूर्ण दायित्व निभाया है । उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ