सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ : समय के साथ हिंदू बच्चों में भी सनातन की तरफ झुकाव बढ़ रहा है। वो भी अब अपने धर्म के प्रति आस्थावान होकर ईश्वर आराधना करने लगे हैं जो कि एक अच्छी बात है। अपने धर्म के संस्कारों और रीती रिवाजों को जानना सभी का अधिकार है। लोगों द्वारा मंगलवार को मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है जो कि वर्षों से ही हमारी सनातन परंपरा रही है।
अपनी सनातन परंपरा से नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 स्थित प्रभु शिवजी मन्दिर में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ की सराहनीय पहल की गई है। यहां हर मंगलवार को कई महीनों से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है।
स्थानीय निवासी संजय चौहान ने बताया कि अपनी सांस्कृतिक परंपरा को निभाने के लिए समाज के बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक इसमें बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को संकटमोचन हनुमान जी के पाठ से न केवल मानसिक शांति मिल रही है अपितु आध्यात्मिक शक्ति का प्रवाह भी हो रहा है। नई पीढ़ी के बच्चों को धर्म-कर्म से जोड़ने और अपनी सनातन परंपरा के संस्कारों को उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही न्यायखंड में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी भाषा को संवैधानिक दर्जा देने की संसद सत्र में उठाई मांग
सनातन धर्म संस्कृति को बचाने के लिए लोगों से भी आह्वान किया जा रहा है कि वो अपने घरों में पूजा अर्चना करने के साथ साथ किसी भी एक दिन अपने पास के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पाठ अवश्य करें।
0 टिप्पणियाँ