कर्णप्रयाग : यहां से एक दुखद खबर सामने आ रही है। कर्ण प्रयाग गैरसैंण मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन के लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से वाहन सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कर्ण प्रयाग थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर रेस्क्यू के लिए SDRF को इसकी सूचना दी।
उक्त सूचना पर SDRF के मुख्य आरक्षी रतन शाही अपनी टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंचे। टीम ने पाया कि वाहन के साथ एक व्यक्ति मृत पड़ा है। उन्होंने स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
बताया जा रहा है कि वाहन संख्या UK 07AD 4432 में सवार मृतक संजय सिंह रावत उम्र 40 ग्राम-सीरी तहसील-कर्णप्रयाग जिला चमोली के निवासी थे ।
0 टिप्पणियाँ