करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गुलदारों के दिन दहाड़े रिहायशी क्षेत्रों में घूमने से चमोली जिले के सिमली क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में

कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में गुलदारों के आतंक से लोग खौफजदा हैं। आए दिन कहीं न कहीं से गुलदार के हमले की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में चमोली जिले के सिमली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में गुलदार को दिनदहाड़े रिहायशी इलाकों में घूमते देखा जा रहा है जिससे वहां लोग डर से अपने मवेशी भी चराने नहीं ले जा पा रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां एक साथ दिन दहाड़े तीन गुलदार दिख रहे हैं, जो कि अब तक हमारे कई मवेशियों को भी मार चुके हैं । लोग कनस्तर बजाकर गुलदार को भगा रहे हैं। सिमली क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई और एसडीएम को ज्ञापन दिया।

ग्रामीणों ने  एसडीएम को दिए पत्र में कहा कि सैण, टोंण, खोला, रयाल, बांगड़ी, केलापानी, टटासू, राड़खी, मज्याड़ी, सिरोसैण, मठोली, डिम्मर आदि गांवों में दो सप्ताह से गुलदार की दहशत बनी है। सिमली, डिम्मर मार्ग व सैण में लोगों ने तीन गुलदारों को एक साथ देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।  वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची लेकिन उन्हें गुलदार नहीं दिखा। 

गुलदार के दिन में आबादी वाले क्षेत्रों में दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। दहशत के चलते ही वे लोग मवेशियों को जंगल में चुगाने के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं। नौबत ये आ गई है कि लोगों को कनस्तर, थाली, एवं शोर मचाकर अपने घर से बाहर निकलना पड़ रहा है।

वहीं धनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने कहा कि सिमली क्षेत्र में वन विभाग द्वारा गश्त लगाई जा रही है और जल्दी ही उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर पिंजरा भी लगाया जाएगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ