बाँदू मा की बाँद गीत : उत्तराखंड की लोक संस्कृति और गीत संगीत को दुनिया तक पहुँचाने का माध्यम बने माँ ज्वाल्पा म्यूजिक अपना एक और वीडियो प्रेम गीत बाँदू मा की बाँद को लॉन्च किया है। दो दिन में ही यह युवा संगीत प्रेमियों की जुवान पर चढ़ चुका है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
गढ़वाल की सुंदर वादियों में फिल्माए गए इस गीत का फिल्मांकन भी बहुत अच्छा बन पड़ा है साथ ही कलाकारों का अभिनय भी गजब का है। इसका एक-एक दृश्य और बोल लोगों को आकर्षित करते हैं।
माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के प्रोडक्शन हैड बालकृष्ण थपलियाल ने बताया कि हमारी कोशिश होती है कि गीत ऐसे हों जिसमें पहाड़ की मूल भावना जुडी हो और युवा उनसे अपने पहाड़ की संस्कृति और बोली भाषा को संगीत के जरिए आसानी से समझ सके। इस गीत में एक पहाड़ी लड़की के सौंदर्य को बड़े ही सुंदर बोलों से उजागर किया गया है। गीत को सुनकर हर युवा दिल अपनी बाँद के इसी रूप में खोना चाहता है।
बाँदू मा की बाँद गीत में धनराज सौर्य ने अपनी आवाज के साथ साथ अभिनय भी किया है वही उनके ऑपोज़िट अनामिका बिष्ट ने भी अच्छा अभिनय किया है। गौतम सुंडली ने इस गीत को अपने संगीत से सजाया है। इसकी निर्माता सरोज रावत है और सह निर्माता सैंडी थपलियाल हैं। गीत के रिकार्डिस्ट हैं राहुल सोनी और एडिटर हैं राम कौशल वहीं गीत की कोरिओग्राफी शुभम आर्य ने की है। सुभाष गुसाईं के संरक्षण में पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है।
0 टिप्पणियाँ