करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नववर्ष के जश्न में सुरक्षा को ध्यान में रखकर चमोली पुलिस ने जनपद में चलाया संघन चेकिंग अभियान, शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं

New Year 2023 : नववर्ष  को सेलिब्रेट करने के लिए जनपद चमोली के पर्यटक स्थलों औली, जोशीमठ, बैनीताल, मंडल आदि स्थानों पर प्रदेश व अन्य राज्यों से भारी  संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये गए है। 

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी राजपत्रित अधिकारीयों, थाना व चौकी प्रभारियों एवं यातायात निरीक्षकों को आगामी नववर्ष  के मध्येनजर अपने क्षेत्रों में रहते हुए गश्त करने के निर्देशित दिए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके व घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने शराब एवं अन्य किसी भी प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुड़दंग मचाने व रात्रि में सड़कों पर तेज़ गति से वाहन चलाने वालों पर सख्ती से निपटने के आदेश भी दिए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबों की  चेकिंग के साथ-साथ जनपद में विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुँचने वाले व्यक्तियों के वाहनों की जनपद के समस्त अंतर्जनपदीय बैरियरों पर सघन चेकिंग की जा रही है। 


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद चमोली पुलिस का यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। अतः आम जनमानस से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ