करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

इंडियन टीम के स्टार खिलाडी ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में हुए गंभीर रूप से घायल

 
Cricketer Rishabh pant

RISHABH PANT ACCIDENT : क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए आज की सुबह एक दुःखद खबर लेकर आयी है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाडी ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रूडकी के लिए जा रहे थे कि नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झील के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। ऋषभ को इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके पैर में फैक्चर आया है, पीठ और माथे पर भी चोट आई है। माथे पर कुछ टांके आए है। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ऋषभ पंत की कार नारसन कसबे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंबों को तोड़ते हुए पलट गई जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने कार का शीशा तोड़कर बमुश्किल ऋषभ को बाहर निकाला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऋषभ को इलाज के लिए घटना स्थल से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में लेकर गई । सक्षम हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि जब ऋषभ को यहां लाया गया उस दौरान उनकी हालत थोड़ी गंभीर थी लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा उनकी हालत ठीक होने लगी। इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी होगी। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की हालत के बारे में संबंधित अधिकारीयों से जानकारी ली और उनके समूचित इलाज के लिए सभी संभव  व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। 

सीएम धामी ने पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर जरुरत पड़ी तो एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ