करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

12वें महाकौथिग का नोएडा स्टेडियम में रंगारंग आगाज, पहले दिन रही किशन महिपाल और शिवदत्त पंत के गीतों की धूम


NOIDA MAHAKAUTHIK : उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोए दिल्ली-एनसीआर में लगने वाले सबसे बड़े उत्तराखंडी मेले "महाकौथिग" का रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज नोएडा स्टेडियम में आगाज हो गया है। पांच दिनों तक चलने वाले इस महाकौथिग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस कमिशनर गौतमबुद्ध नगर, लक्ष्मी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर लक्ष्मी सिंह ने महाकौथिग के आयोजन को लेकर उत्तराखंड समाज की दिल खोलकर प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि के नाम से भी जानी जाती है। और जिस तरह से आप लोग दूसरे प्रदेशों में भी अपनी लोक संकृति का प्रचार प्रसार कर रहें हैं वह काबिले तारीफ हैं।  

पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की ओर से नोएडा में आयोजित 12वें महाकौथिग में इस बार उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के प्रसिद्द महासू देवता मंदिर की थीम पर खुबसूरत मंच बनाया गया है। महाकौथिग का आगाज पर आज सुबह नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड के पारम्परिक बाध्य यंत्रों एवं लोक संगीत के साथ अथितियों का शानदार स्वागत किया गया। महाकौथिग मेले के शुभारम्भ के साथ ही महासू देवता पर आधारित जौनसारी लोक गीत पर पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, स्वरकोकिला कल्पना चौहान, वरिष्ठ सलाहकार आदित्य घिल्डियाल,अध्यक्ष सौरव धष्माना, महासविव इंदिरा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रशासन व्यवस्थापक हरीश असवाल, पार्षद अनिल राणा, सचिव हरेंद्र शर्मा, राजेन्द्र रावत, सभासद दीवान सिंह लटवाल, मिडिया प्रभारी रजनी ढौंडियाल, आशीष रावत, महेश नेगी, सुनीता बिष्ट, सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

इस बार महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 100 स्टाल लगे हैं,जिन पर उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं। महाकौथिग में आज पहले दिन शिवदत्त पंत और किशन महिपाल ने शमा बांध दिया। उनके गीत और अंदाज पे दर्शक झुंड बनाकर नाचते देखे। शाम को उत्तराखंड के सुपरहिट लोक गायक सौरभ मैठाणी अपने गीतों से समां बांधेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ