देहरादून : उत्तराखंड विधान सभा का सत्र कहां हो य सरकार का अपना दायित्व होता है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की नयी पहल शुरू की है। मंगलवार को विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आहूत की गई। इसमें आगामी सत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर सभी दलों के नेताओं के बीच चर्चा हुई। बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मौ शहजाद एवं निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा सत्र देहरादून में हो या फिर गैरसैंण में इससे संबंधित विषय पर सभी पार्टियों के नेताओं से बातचीत हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के दौरान आने वाले सत्र में सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक और शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा हो इसके लिए वो सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में सरकार के समक्ष सत्र को गैरसैंण अथवा देहरादून में आहुत किए जाने के संबंध में अपनी बात रखी है, सरकार द्वारा निर्णय लिया जाना है कि सत्र गैरसैंण में हो या फिर देहरादून में। सत्र कहीं भी हो उसके लिए विधान सभा सचिवालय भराड़ीसैंण विधानसभा भवन एवं देहरादून सत्र संचालित किए जाने के लिए पूर्ण रुप से तैयार है।
विधानसभा का आगामी सत्र 16 दिसंबर से पहले आहूत किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी दलों के प्रतिनिधियों का अलावा बैठक के दौरान निर्दलीय विधायकों को आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया गया था।
बता दें कि सरकार की तरफ से विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व इस तरह की बैठक पहली बार हो रही है। जबकि सरकार सत्र को कहीं भी बुलाए ये उनका अधिकार है। लेकिन इसके जरिये सरकार एक संदेश देना चाहती है कि वो जनहित के कार्यों को सभी की राय लेकर करने के इच्छुक हैं।
0 टिप्पणियाँ