नोएडा : दिल्ली एनसीआर में चल रहे देवभूमि स्पोर्ट्स परिवार, माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट और उत्तराखण्ड जनमोर्चा के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति में टी 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार 20 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ ही सफल समापन हुआ। इस समापन समारोह में योगेन्द्र नारायण आइएएस, चांसलर, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
गत 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर की करीब 40 टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को सेक्टर 21नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच फ्यूचर एकेडमी और टीएचपीएल के बीच खेला गया। जिसमें फ्यूचर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन इनके इस फैसले पर टीएचपीएल के कप्तान हरीश नेगी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पानी फेर दिया। हरीश नेगी की धारदार गेंदबाजी के चलते टीएसपीएल ने अपने शुरूआती 4 विकेट मात्र 24 रन पर ही खो दिए थे लेकिन मिडल आर्डर बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएचपीएल ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की।
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी ने बढ़ाया प्रदेश का मान नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड जीत बनाया नेशनल रिकॉर्ड
फ्यूचर एकेडमी और टीएचपीएल के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में टीएचपीएल की टीम ने जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए फ्यूचर एकेडमी मात्र 101 रन पर आउट हो गई। सिद्धांत डोभाल ने 26 रन, लक्ष्य ने 15 रन और विनय बागड़ी ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। टीएचपीएल के तुषार नेगी व हरीश नेगी ने तीन तीन विकेट और आकाश ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएचपीएल की टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर 102 बनाकर आसानी से मैच 7 विकेट से जीत कर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया।। गोल्डी ने नॉट आउट 49 रन व अंकित नेगी ने 32 नॉट आउट रन बनाए।
फाइनल मुकाबले के विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र नारायण आइएएस, चांसलर, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं संजय दरमोड़ा, (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार प्रदीप वेदवाल ने प्रदान किया।
इस अवसर पर महावीर राणा अध्यक्ष देवभूमि स्पोर्ट्स परिवार तथा संस्थापक अध्यक्ष, "माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट", अजय बिष्ट अध्यक्ष,गढ़वाल भवन दिल्ली, आदित्य घिल्डियाल अध्यक्ष नोएडा ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रिल संगठन, सीमा रावत वायस चेयरमैन लायंस क्लब नोएडा,महावीर नेगी ,अध्यक्ष,गढ़वाल सदन दिल्ली, मनवर सिंह रावत,चेयरमैन मयूर पब्लिक स्कूल, सत्येन्द्र नेगी, हरीश असवाल, हरीश पपनै, बॉबी ढौंडियाल ,कमल एस बागड़ी, राम सिंह रावत, मंजू रतूड़ी, प्रताप थलवाल, संजय चौहान तथा उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ