करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी के थापली गांव में मकान में लगी आग बुजुर्ग दंपति की जलने से मौत

 


पौड़ी : पाबो ब्लॉक के अंतर्गत थापली गांव से एक दुखद खबर आ रही है। यहां एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है।  घटना कल रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाकर दंपति को बाहर निकालकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। 

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पाबौ ब्लॉक के ग्राम थापली के एक मकान में  भीषण आग लगी है। मकान के अंदर रह रहे बंदूर लाल 88 वर्ष और उनकी धर्मपत्नी गोदांबरी देवी 82 वर्ष इसकी चपेट में आ गए। जब तक गांव वालों को कुछ पता चलता आग काफी फैल चुकी थी।  ग्राम प्रहरी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह आग को काबू में कर दंपति को बाहर निकाला लेकिन तब तक बुरी तरह झुलस जाने से उनकी मौत हो चुकी थी। 

पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि  घर में दंपति अकेले ही रहते थे। मकान काफी पुराना है और घर में सूखी लकड़ियां पड़ी थी। माना जा रहा है कि चूल्हे की आग  से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा हम आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ