करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गीत "बेडू पाको" के रिक्रिएशन गीत का किया लोकार्पण

बेडु पाको गीत का रिक्रिएशन : सीएम पुष्कर सिंह ने धामी बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दून विश्वविद्यालय के डॉ. नित्यानंद ऑडिटोरियम में आयोजित ओहो उत्तराखण्ड रंगोत्सव-एक शाम उत्तराखण्डी संगीत और संस्कृति के नाम कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तराखण्ड के चर्चित लोक गीत बेडू पाको के रिक्रिएशन गीत का लोकार्पण किया साथ ही टीम बेडू पाको के सदस्यों को सम्मानित भी किया। 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न समाज सेवियों को उत्तराखण्ड इंस्पायर अवार्ड के साथ ही राज्य में महिला सशक्तिकरण, पारम्परिक खेती कृषि एवं बागवानी तथा शिक्षा आदि के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वालों को भी ‘‘मैं उत्तराखण्ड हूँ’’ सम्मान से अलंकृत किया। इस अवसर पर माता मंगला देवी और भोले महाराज भी उपस्थित थे। 

इसे भी पढ़ें : किरण नेगी हत्याकांड: सीएम धामी ने कहा देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हम सब कुछ करेंगे वहीं उत्तराखंडी समाज ने कहा जारी रखेंगे लड़ाई




उत्तराखंड का पहला गीत जिसमें सबसे ज्यादा गायकों ने दी अपनी आवाज  

आज भी अगर कहीं भी उत्तराखंडी संगीत की बात आती है तो सभी के जहन में सबसे पहले बेडु पाको गीत ही आता है। अब बेडु पाको के रिक्रिएशन किया गया है जिसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज देकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, गजेंद्र राणा, नैन नाथ रावल, सुरेश प्रसाद सुरीला, प्रकाश रावत, दीवान कनवाल, किशन महिपाल, अमित सागर, रजनीकांत सेमवाल, इन्दर आर्य, कैलाश कुमार, चंद्रप्रकाश, गोविन्द दिगारी, पंकज पांडेय, आरजे काव्य, प्रह्लाद मेहरा, ललित मोहन जोशी, जीतेन्द्र तोमक्याल व मखमली आवाज की धनी कल्पना चौहान, मीना राणा, रेशमा शाह, हेमा ध्यानी आदि की मधुर आवाज और प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह के संगीत से सजा यह गीत युवाओं को पहाड़ की मिट्टी की खुश्बू का अहसास कराने में अवश्य सफल होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ