पौड़ी : मंगलवार 15 नवंबर 2022 को बीरोंखाल ब्लॉक में "आशुतोष हैप्पीनैस वर्ल्ड" के द्वारा राजकीय इंटर कालेज, भगवती तलिया के सहयोग से ब्लाक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता और मैराथन का भव्य आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शांति देवी, ब्लाक प्रमुख श्री राजेश कंडारी, बीडीओ श्री चंद्र प्रकाश बलूनी तथा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वर्षा भारद्वाज सहित कई स्थानीय नेता/जन-प्रतिनिधि, स्थानीय जनता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। दोनो प्रतियोगिताओं के आयोजन के उपरांत विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। दोनो प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को (2500₹ नकद एवं ट्रॉफी), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को (2100₹ नकद एवं ट्रॉफी) तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को (1500₹ नकद एवं ट्रॉफी) चतुर्थ स्थान प्राप्त वाले को (1000₹), एवं पंचम पुरस्कार(1000₹) दिए गए। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को ट्राफियां और प्रमाण पत्र व मैराथन के प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी दी गई।
मैराथन में सतपाल, राइंका, स्यूंसी ने पहला स्थान, ऋतिक रावत राइंका बैजरो ने दूसरा, सूरज रावत पइंका चौखाल ने तीसरा और प्रसून नेगी व शिवलिंग रावत राइंका, भगवती तलिया ने चौथा व पांचवां स्थान हासिल किया। निबंध प्रतियोगिता में संजना, 12वीं कक्षा, राइंका, भगवती तलिया, आकांक्षी, 12वीं कक्षा, राइंका, स्यूंसी, आकाश शाह, कक्षा 12, शौर्य ढौंडियाल, 9वीं कक्षा, पइंका, चौखाल व दिया, कक्षा 9वीं, राजकीय हाई स्कूल, डुलमोट ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा व पांचवां स्थान प्राप्त किया। संपूर्ण आयोजन भव्य और गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ।
पुरस्कार वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि श्रीमती शांति देवी ने कहा कि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सराहनीय है जिससे ग्रामीण छात्रों को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है। समारोह अध्यक्ष श्री राजेश कंडारी ने कहा कि आशुतोष हैप्पीनैस वर्ल्ड ने एक अनोखी पहल और मिसाल कायम करके बीरोंखाल ब्लॉक के स्कूलों के छात्रों को अच्छा प्लेटफार्म दिया है जिसमें उन्हें अपने को ठीक से पहचानने और निखारने का बेहतरीन अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि, श्रीमती वर्षा भारद्वाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अवसरों का लाभ उठाते हुए आपको आगे बढने की राह तलाशनी चाहिए। आशुतोष हैप्पीनैस वर्ल्ड के निदेशक श्री चंद्र प्रकाश ढौंडियाल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं ताकि ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में छात्रों को प्रोत्साहित करके उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया जा सके। राइंका, भगवती तलिया के प्रधानाचार्य श्री बी0 एल0 जितेला ने कहा कि ग्रामीण छात्रों को ऐसे अवसर बहुत कम मिलते हैं लेकिन "आशुतोष हैप्पीनैस वर्ल्ड" द्वारा प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन करके छात्रों को प्रेरित व प्रोत्साहित करना अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय है जिसके लिए हम सभी श्री चंद्र प्रकाश ढौंडियाल के आभारी हैं।
आयोजन की संचालिका श्रीमती अनीता बलूनी ने समारोह समापन पर उपस्थित सभी अतिथियों, अध्यापकों, स्थानीय लोगों और छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि आशुतोष हैप्पीनैस वर्ल्ड द्वारा ऐसे प्रेरणादायक आयोजन बराबर किए जाते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ