श्रीलंका को रौंद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी ऐशियन चैम्पियन
WOMEN'S CRICKET ASIA CUP 2022 : शनिवार 15 अक्टूबर को एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा कर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया। अब तक एशिया कप के इतिहास में आठ सीजन में से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। केवल एक बार बांग्लादेश की टीम विजयी रही थी।
बता दें कि इस बार महिला एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया। भारत की टीम को पहले से ही इस कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और भारतीय टीम ने भी लोगों के विश्वास को अपने बढ़िया परफोर्मेंस से अंत तक बनाये रखा। टूर्नामेंट के फाइनल समेत सभी मुकाबले सिलहट में खेले गए।
आज के इस फाइनल मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी थी। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत की चुस्त फील्डिंग और कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह बिखर गए। श्रीलंका की शुरुआत ही निराशाजनक रही। उसने केवल 9 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ पर बॉलिंग कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया। भारत की रेणुका सिंह ने 3 और स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया । श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 65 रन पर ही ढेर हो गई। उनकी तरफ से राणावीरा 18 रन और ओशादी राणासिंघे 13 रन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने केवल 8.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया को मिली सदी शुरआत
श्रीलंकाई टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही लेकिन 5 रन तक आते आते शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन के जल्दी जल्दी आउट होने से इंडिया पर थोड़ा दवाब आ गया था। मगर स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताकर ही लौटीं।
स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी
स्मृति मंधाना ने इस पूरे टूर्नामेंट में मंधाना सधी हुई बल्लेबाजी की और आज तो उन्होंने 25 बॉल पर ताबड़तोड़ 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर सबका मन मोह लिया। जबकि हरमनप्रीत ने मंधाना का अच्छा साथ निभाया और 14 बॉल पर 11 रन बनाए। इन दोनों की जिम्मदार पारी के बदौलत ही भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 71 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
0 टिप्पणियाँ