करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में गुलदार के साथ ही ततैयों के हमले से खौफजदा है लोग अब तक एक व्यक्ति की मौत दर्जनों घायल

Tataiya (wasp)


पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के लोग गुलदार के हमलों से खौफ में जीने को मजबूर हैं लेकिन इसके साथ ही एक और मुसीबत उनके सामने आ खड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक नेपाल बॉर्डर से सटे जनपद पिथौरागढ़ में इन दिनों लोग ततैयों के आतंक से खौफ जदा है। लोगों पर ततैया के हमलों की रोज ही कही न कहीं से सूचना मिल रही है। ये व्यक्तियों पर ऐसे चिपट जा रहे हैं कि उनसे बचना मुश्किल हो रहा है। इनके हमले से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही दर्जनों लोग घायल हो गए है। प्रशासन को ततैयों से निपटने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ मुख्यालय के पास ही बड़ाबे गांव में तो ततैयों ने डेरा ही डाल लिया है। यहां इनके घातक हमले से एक ग्रामीण की मौत तक हो चुकी है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों को भी ततैयों ने घायल कर दिया। वही शहर से सटे पपदेव गांव में भी घास काट रही महिला पर ततैयों का झुंड चिपक गया जिससे वे बेहोश हो गई। ग्रामीण उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां  इलाज के बाद उनकी हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है।  

अब हालात ये हो गए हैं कि पिथौरागढ़ व आस पास के इलाकों से ततैयों के हमले से   रोज ही  2-3 लोग घायल होकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिले में लाखों लोगों की जीवन पर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन इनपर काबू पाने में पूरी तरह से असमर्थ दिखाई दे रहा हैं यहां तक कि वन विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। डीएम पिथौरागढ़ आशीष चौहान का कहना है कि ततैयों को भगाने के लिए जरूरी उपकरणों को इंतजाम किया जा रहा है जिनके आने के बाद ही कुछ कार्यवाही की जा सकेगी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ