करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

देश के हर शहर से उठ रही अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग इंदिरापुरम गाजियाबाद में उत्तराखंड एकता समिति ने निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली : रविवार को सामाजिक संस्था उत्तराखंड एकता समिति इंदिरापुरम गाजियाबाद के द्वारा शिवजी पार्क न्याय खंड -I, में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात उनकी निर्मम हत्या करने वाले दोषियों को कठोरतम सजा दिलवाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, समितियो, सोसाइटियों, गाजियाबाद में रह रहे उत्तराखंड के बुद्धिजीवीयों, गणमान्य एवं समिति के समस्त सदस्यों ने साथ मिलकर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला।

अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक महीना होने को है किंतु पुलिस का रवैया टाल मटोल का ही देखने को मिल रहा हैं जिसके चलते उत्तराखंड और देश के अन्य हिस्सों में सामाजिक संस्थाएं न्याय की मांग के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है।

समिति के अध्यक्ष जगदीश रावत ने कहा कि आपराधिक मानसिकता के लोगों को उत्तराखंड में अनैतिक कार्यों के लिए खुली छूट मिल रखी है जो कि हमारी बहन बेटियों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं इनको रोकने के लिए हमें संगठित होकर आवाज उठानी होगी ताकि भविष्य में फिर कोई अंकिता जान न गँवा सके। हमने आज कैंडल मार्च निकालकर अंकिता बेटी को न्याय दिलाने और इस मामले में सरकार को जगाने का प्रयास किया। 

वहीं समिति के महासचिव संजय चौहान ने कहा कि अंकिता के हत्यादोषियों के खिलाफ न तो अभी तक चार्ज शीट दाखिल की गई और न ही VIP गेस्ट का नाम उजागर किया गया है। हम सब उत्तराखंडी चाहते हैं कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्ज सीट दाखिल की जाए और उन्हें मौत की सजा मिले। उन्होंने कहा की जब तक बेटी अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उत्तराखंड एकता समिति न्याय के लिए लड़ती रहेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ