कर्णप्रयाग/दिव्य पहाड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को प्रातः काल भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा अर्चना और भगवान के दर्शन करते हुए उन्होंने भगवान श्री बदरी विशाल से समस्त प्रदेशवासियों की सुख-शान्ति एवं उन्नति की कामना की। इसके बाद सीएम ने मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों का एवं सभास्थल का निरिक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः काल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट को तय समय सीमा (दिसंबर 2023) के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन के अनुरूप प्रदेश सरकार राज्य में धार्मिक, आध्यात्मिक, वेलनेस एवं शोध पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को नया आकार दे रही है, जो भविष्य में "सशक्त उत्तराखंड-समृद्ध उत्तराखंड" के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का चार धाम दौरा फाइनल हो गया है। वह 21 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम आ रहे हैं। अपने कार्यक्रमानुसार वे 21 की सुबह 8ः30 बजे केदारनाथ धाम में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद सुबह नौ बजे रोपवे का शिलान्यास करेंगे फिर शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करेंगे और 9.25 पर मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बात करेंगे। तत्पश्चात 9.45 पर सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करने के बाद वे वहां हेलीपेड जाकर बद्रीनाध धाम के लिए रवाना होंगे। इस दिन उनका रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम में ही होगा। 22 अक्टूबर को प्रातः 7.25 बजे वे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ