केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के हाथों सम्मानित हुई शिक्षिका संगीता फरासी
पौड़ी : सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में उत्तराखंड में भी अनेकों आयोजन हुए। रा०प्रा० विद्यालय गहड़ खिर्सू के प्रधान एवं ग्राम शिक्षा समिति द्वारा प्रधानाध्यापक श्रीमती पूनम काला एवं सहायक अध्यापक श्रीमती संगीता फरासी को विद्यालय के प्रति उनकी पूर्ण निष्ठा और उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया। ग्राम गहड़ की इस अनोखी पहल पर शिक्षिकाओं ने पंकज गायत्री एवं समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद किया।
इससे पूर्व रविवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में उत्तराखंड एकता मंच और उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच के संरक्षक डॉo विनोद बछेती द्वारा शिक्षकों के सम्मान में बद्रीनाथ मंदिर विनोद नगर में एक आयोजन किया गया था। जहां 105 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । ये सभी शिक्षक उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य मंच के संयोजक दिनेश ध्यानी के मार्गदर्शन में कक्षाओं को चला रहे थे। आयोजन की मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी ने शिक्षकों को सम्मान प्रदान किए। उत्तराखंड से आई शिक्षिका संगीता फरासी को भी उनके हाथों ये सम्मान पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम अपनी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करके ही आगे बढ़ सकते हैं इसलिए हमें चाहिए कि अपनी भाषा को व्यवहार में लाएं।
बता दें कि उत्तराखंड लोक भाषा मंच अपने संयोजक डॉ. विनोद बछेती जी के सहयोग से अपनी बोली भाषा को बचाने के लिए नई पीढ़ी को उससे जोड़े रखने के प्रयास में बच्चों को गढ़वाली कुमाऊनी सिखाने के लिए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं चलाते हैं । इन कक्षाओं में जिन गुरुजनों ने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाया उन्हें सम्मानित किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ