शहिद हवलदार माधोसिंह रा०इ०का० चमतोला में छात्रों ने बनाया शिक्षक दिवस को भव्य
अल्मोड़ा: श०हवलदार माधोसिंह रा०इ०का० चमतोला में सोमवार 5 सितम्बर 2022 को छात्रों द्वारा बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस। उन्होंने अपने शिक्षकों को सम्मानित कर एक अनुसरण पेश किया। एसo एमo सीo इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे । इस अवसर पर अध्यक्षा श्रीमती अनीता व पी०टी०ए० अध्यक्ष श्री डिगर सिंह कुँवर भी मौजूद रहे।
अभिभावक संघ की तरफ से सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया साथ ही छात्रों ने पैन इत्यादि देकर अपने शिक्षकों को सम्मानित कर उनके प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की । इस अवसर पर में अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे जिनमें मुख्य रूप से श्री जगत सिंह भैसोड़ा (पूर्व उपाध्यक्ष पी०टी०ए०) तथा श्रीमती गीतादेवी, श्रीमती धन्ना देवी व श्रीमती भावना देवी आदि।
इस आयोजन को रोचक व मैत्रीय बनाने के लिए बच्चों की तरफ से अभिभावकों व अध्यापकों के बीच कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें स्वेच्छानुसार प्रतिभाग करना था। पुरुषों की कुर्सी दौड़ में श्री विशाल सिंह बोहरा विजयी रहे तो महिलाओं की प्रतियोगिता में श्रीमती सुनीता नेगी विजयी रही। प्रधानाचार्य श्री खजान चन्द्र काण्डपाल ने शिक्षक दिवस को भव्य बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
0 टिप्पणियाँ