उत्तराखंड के चम्पावत जिले में आईटीबीपी की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
बस में सवार सभी जवान सुरक्षित
BUS ACCIDENT : उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना घटते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही चल्थी पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी जवानों को रेस्क्यू किया। सभी जवान सुरक्षित हैं।
बताया जा रहा है कि आज सुबह आइटीबीपी की 14वीं बटालियन की बस संख्या- सीएच, 01जी 12640 टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी जो टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह कऱीब 6.30 बजे सूखीढांग से तीन किमी आगे सिन्याड़ी के पास अनियंत्रित होकर 15 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं और सरकती हुई पेड़ों पर अटक गई नहीं तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।
बस में कुल 12 जवान सवार थे। दुर्घटना में तीन जवानों धीरज गहतोड़ी, कुक ओम प्रकाश एवं चालक सरवतजीत सिंह को ज्यादा चोट आई बाकि सभी मामूली रूप से घायल हो गए। सभी जवानों को 108 एबुंलेंस और पुलिस के वाहन से उपचार के लिए पीएचसी चल्थी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि चालक का ध्यान बंटने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
0 टिप्पणियाँ