करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड में बारिश के साथ ही बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की पहाड़ियों पर साल का पहला हिमपात

उत्तराखंड में बारिश के साथ ही बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की पहाड़ियों पर साल का पहला हिमपात 

कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भरी बारिश की वजह से जगह जगह लैंड स्लाइड हो रहे है जिससे रास्ते ब्लॉक होने के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों में इस सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई। 

इन पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में नमी आ गई जिसका असर प्रदेश के निचले इलाकों और उत्तर भारत में देखने को मिला। इसकी वजह से अब हल्की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। लगभग सभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश जारी रही तो कहीं बादल छाए रहे। 

मौसम विभाग के मुताबिक उतराखंड में आज भी मौसम ख़राब रहेगा। प्रदेश के  देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसको ध्यान में रखकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को तथा जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम को देखते हुए ही स्कूल प्रशासन ने भी 15 सितंबर से ही स्कूलों को बंद करने के आदेश दे रखें हैं। शुक्रबार को दिन में धूप खिलने से केदारनाथ और बद्रीनाथ में अवरुद्ध हुए मार्ग खुल गए है और यात्रा सुचारु रूप से आरंभ हो गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ