करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गोविंद बल्लभ पंत विश्व विधालय पंत नगर में देशभर से आए किसानों ने सीखे फिश फार्मिंग के गुर



गोविंद बल्लभ पंत विश्व विधालय पंत नगर में देशभर से आए 

किसानों ने सीखे फिश फार्मिंग के गुर  

कर्णप्रयाग : प्रधानमंत्री मत्सय सम्पदा योजना के तहत गोविंद बल्लभ पंत विश्व विधालय, पंत नगर में Fish Farmer Producer Organization (FFPO)पर 31अगस्त 2022  को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में किसानों को फिश मार्केटिंग, वैल्यू चैन आदि के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Himalayan flora production कंपनी के मुकेश सती जो कि इस कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक के तौर पर पहुंचे थे ने कहा कि ये मेरा अहोभाग्य कि मुझे प्रशिक्षण देने का सुअवसर प्राप्त हुआ। यह महज एक संयोग ही था कि आज से लगभग 15 साल पहले मैंने भी एक किसान के तौर पर भारत के इस प्रथम एवं प्रतिष्ठित कृषि विश्व विधालय में ट्रेनिंग ली थी और आज एक संकाय के तौर पर ट्रेनिंग देने का अवसर मिला।


यह कार्यक्रम नेशनल कोओपरेटिव डेवलोपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर श्रीमति दीपा श्रीवास्तव, निदेशक NCDC, डॉ.अवधेश कुमार, प्रोफेसर गोविंद बल्लभ पंत विश्व विधालय ने अपना अहम योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम के जरिए देशभर से आए कई किसान लाभान्वित हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ