उत्तराखंड में अब वन दरोगा भर्ती में STF की बड़ी कार्यवाही 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
देहरादून : उत्तराखंड STF ने वन दरोगा भर्ती घोटाला में भी बड़ा खुलासा किया है इस मामले में उन्हें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी मिली है।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई वन दरोगा भर्ती जांच के लिए DGP अशोक कुमार को निर्देश दिए थे जिसके बाद उन्होंने यह मामला एसटीएफ को सौंप दिया था।
मामले को अपने हाथ में लेते ही एसटीएफ ने साइबर थाना देहरादून में वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था, जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी थी।
इस क्रम में एसटीएफ ने प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी थी जिसके आधार पर 2 लोगों ग्राम खानपुर हरिद्वार के रहने वाले प्रशांत और वार्ड न० 11 लक्सरी हरिद्वार के रविंद्र को गिरफ्तार किया है । उनसे प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई थी।
0 टिप्पणियाँ