चंपावत के स्कूल में बड़ा हादसा बाथरूम की छत गिरने से एक छात्रा की मौत और दो अन्य घायल
कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में बारिश के साथ साथ दुःखद घटनाओं से वहां का जन मानस डर के साये में है। आज सुबह एक परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा एक हादसे में उनकी मासूम बच्ची अपनी जान गंवा बैठी। यह बड़ा हादसा चंपावत के एक स्कूल की बाथरूम की छत के गिरने से हुआ। इस हादसे में तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। हादसे की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। बच्चों के परिजन बदहवास से दौड़ते दौड़ते स्कूल पहुंचे। हादसे से स्कूल के अन्य बच्चे डरे सहमे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार के सुबह चंपावत के पाटी मोनकांडा प्राइमरी विद्यालय की बाथरूम की छत गिर गई जिसके कारण कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुई है । इस हादसे से स्कूल में मातम छा गया। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुंचे अविभावकों में स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है।
एक मां ने सुबह सुबह बड़े प्यार से अपनी बच्ची को स्कूल भेजा था पर उसे क्या पता था कि स्कूल उसकी बच्ची को निगल जायेगा। मृतक छात्रा की मां हेमा बेटी के शव को देखते ही जड़वत हो गई। वह एक टक लगाकर अपनी मासूम बच्ची को देखती रही। वहीं घायल बच्चों के परिजन नम आंखों से उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ