शाबास : अवैध शराब की रोकथाम में लगी चमोली पुलिस को मिली
एक और कामयाबी
कर्णप्रयाग : जिले से नशा तस्करों के सफाए के लिए चलाये जा रहे अभियान में चमोली पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में जिले के दो अलग-अलग ब्लॉकों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे वाहनों को भी सीज किया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थों की विक्री पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पुलिस को शुक्रवार 19 अगस्त को थाना पोखरी द्वारा पोखरी-गोपेश्वर मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त दिगंबर लाल पुत्र जमन लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धरगांव उस्तोली पोस्ट नन्दानगर कोतवाली चमोली को ऑल्टो कार UA07K1784 में 5 पेटी Royal General whisky चंडीगढ़ ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना थराली पुलिस द्वारा पंती नारायणबगड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त मनोहर सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम रैई पटवारी क्षेत्र कुलसारी तहसील थराली जनपद चमोली को स्कूटी में 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम 60/72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया।
0 टिप्पणियाँ