UKSSSC प्रकरण में पंत नगर यूनिवर्सिटी के सेवानिर्वित अधिकारी गिरफ्तार
देहरादून : यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तर की परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं । अपराधियों से गहन पूछताछ के बाद इसके तार पंत नगर यूनिवर्सिटी तक जुड़े मिले। आज एसटीएफ ने पंतनगर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस प्रकारण में गिरफ्तार होने वाले आरोपितों की संख्या 23 पहुंच गई है।
STF के SSP अजय सिंह ने बताया कि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर विश्वविद्यालय में 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहा। इस दौरान यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए वह लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के कर्मचारियों के संपर्क में रहा। परीक्षा से पूर्व आरोपित ने प्रश्नपत्र हासिल कर हल्द्वानी व आसपास के छात्रों को सवाल हल करवाए । बताया जा रहा है कि इसकी एवज में उसने 80 लाख रुपए प्राप्त किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घोटाले से संबंधित परीक्षा को निरस्त कर दिया है और कहा है कि हम ठोस कार्यवाही कर रहे हैं । इस प्रकरण में जो भी आरोपी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ