करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली पर्वतीय विकास परिषद चंडीगढ़ के द्वारा मां नंदा देवी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन


चमोली पर्वतीय विकास परिषद चंडीगढ़ के द्वारा मां नंदा देवी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

नई दिल्ली : चमोली पर्वतीय विकास परिषद चंडीगढ़ के तत्वाधान में 28 अगस्त को ‘मां नंदा देवी सांकृतिक संध्या’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत का गुणगान किया जाएगा। 



परिषद के सांस्कृतिक सचिव महेंद्र रावत माही ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बाबा बालकनाथ मंदिर से कलश यात्रा  कार्यक्रम स्थल लुभाणा भवन तक निकालकर किया जाएगा। इसके बाद भंडारा किया होगा और फिर दोपहर 2 बजे द्वीप प्रज्वलन के साथ ही सांस्कृतिक संध्या आरंभ होकर मां की इच्छा तक चलेगी।

कार्यक्रम में बधाणी ग्रुप द्वारा ‘मां नंदा देवी लोक जात यात्रा’ का सुंदर चित्रण किया जाएगा । वहीं जाने माने लोक गायक दर्शन फर्सवाण, सौरभ मैठाणी, मंजू नौटियाल (सुरतु मामा फेम), महेंद्र माही रावत आदि इस सांस्कृतिक संध्या को अपने गीतों से मनोहर बनाएंगे।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, एडिशनल सोलिसिटर जनरल स्त्यपाल जैन, हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, चमोली युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र नेगी और उद्योगपति अरविंद बलूनी

कार्यक्रम के निवेदक चमोली पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष बी. एस. बिष्ट, प्रधान चैन सिंह राणा, महासचिव प्रदीप रावत, सांस्कृतिक सचिव महेंद्र रावत ‘माही’ और समस्त कार्यकारिणी हैं। परिषद द्वारा लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समय – समय पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए रहे हैं।। परिषद द्वारा लोकसंस्कृत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ