करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

ग्रामीणों ने नरभक्षी गुलदार को पकड़ने की उठाई मांग मुख्य वन संरक्षक को दिया ज्ञापन




ग्रामीणों ने नरभक्षी गुलदार को पकड़ने की उठाई मांग  मुख्य वन संरक्षक को दिया ज्ञापन

पौड़ी : मंगलवार 7 जून को भट्टी गांव के ग्राम पंचायत भवन में मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड, गढ़वाल मंडल के वन विभाग प्रमुख, डीएफओ पौड़ी, रेंजर पौड़ी, पुलिस अधिकारी, गुलदार ग्रस्त गांव के ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामवासियों ने मिलकर दो ज्ञापन मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड को दिए जिसमे नरभक्षी गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने या मारने की मांग के साथ साथ गांव की सीमा में सोलर लाइट, दिवार और जंगल में घाल बनाने, झाड़ी आदि काटने के लिए मनरेगा योजना, गांव के रास्ते परिवहन निगम की बस रेगुलर चले अभी कोई व्यवस्था नहीं है इस संबंध मे स्थानीय विधायक मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत से भी पूर्व में अनुरोध किया गया था, बस रूट भी मांडा खाल से घोड़े खिया खाल से हो कर चोपरियो पाबो से चले जिससे गांवों को लाभ मिलेगा। सभी अधिकारियों ने गंभीरता से लोगों की बात सुनी और पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा गांव वालों से भी सहयोग की अपील की और सावधानी बरतने का अनुरोध किया । 

वाइल्ड लाइफ से भी अधिकारियों ने ग्राम सभा में आकर जानकारी देने का विश्वास दिलाया। वन अधिकारी ने कहा कि जंगल में सूखी लकड़ी घास के लिए गांव के लोगों को वन विभाग प्रशासन तंग नहीं करेगा। 

पूर्व में गुलदार जलाने की घटना में ग्राम वासियों को बुलाकर विधि विधान के साथ सुनवाई होगी  । ग्राम प्रधान वा जिला पंचायत सदस्य व सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए क्योंकि गांव में लगातार तीन घटनाएं होने के कारण लोगों में गुस्सा व आक्रोश है। तत्कालीन अधिकारियों ने समय पर कोई एक्शन नहीं लिया। इस मीटिंग में दो शूटर भी उपस्थित थे उन्होंने भी अपनी बात रखी और जल्द से जल्द नरभक्षी गुलदार को मारने या शूट करने का भरोसा दिया। गांव में पुलिस व वन विभाग फ्लैग मार्च करेगे। स्कूल जाने वाले बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। गुलदार पांच किलो मीटर एरिया में सक्रिय है , उनकी आबादी भी बढ़ रही है, इसमें भी अंकुश लगाना जरूरी है । गांव की बाउंड्री में पेड़ की छंटाई वा तार बाड़, सोलर लाइट वा उसका करेंट भी लगाना भी जरूरी। गांव वासियों ने पानी , जल संरक्षण गांव में घर में नलके तो है लेकिन पानी नही आता हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और है। इस कारण दुर पानी लेने जाना पढ़ता है , स्कूल कॉलेज, खेती, बाजार , घर से बाहर निकलने में खतरा बना रहता है। गुलदार अब घर तक आ पहुंचा है। लोगो ने एक स्वर से गुलदार मुक्त घोषित करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया। एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पौड़ी वन विभाग रेंज में केवल 14 स्टाफ का जिक्र किया और अधिक स्टाफ की मांग की गई । साथ ही गुलदार में चिप आदि लगाने का सुझाव दिया गया। कुल मिलाकर अभी पूरे एरिया में गुलदार का डर व्याप्त है।

 ज्ञापन की कॉपी मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी,  श्री नगर विधायक सरकार में मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, सांसद पौड़ी गढ़वाल, विधायक पौड़ी, जिला अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भी प्रेषित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ