उत्तराखंड में अब एटीएम मशीन से ले सकेंगे राशन जल्द होगी योजना शुरू
सरकारी राशन पाने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे इसके साथ ही उन्हें दुकानों पर लाइन लगाने का झंझट भी नहीं रहेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के तहत ये योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूरे प्रदेश में शुरू की जाएगी।
फूड ग्रेन एटीएम मशीन पैसे निकालने वाली एटीएम मशीन की तरह ही है। अभी तक ये योजना हमारे देश में केवल दो राज्यों ओडिशा और हरियाणा में चल रही है। लेकिन अब उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य बनने जा रहा है। इस मशीन का सिस्टम व स्क्रीन भी पैसे निकालने वाली एटीएम मशीन की तरह ही है। पात्र लोग इस एटीएम से गेहूं, चावल, दाल निकाल सकेंगे।
इस योजना की जानकारी देते हुए रेखा आर्य ने कहा कि इस योजना से पात्र लोगों को ये लाभ होगा कि वे कहीं से भी अपना राशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ट्रायल के तौर पर इसकी शुरुआत की जाएगी। यदि योजना सफल रही तो फिर पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ