करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की बेटी आस्था बिष्ट बनी फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ाया प्रदेश का मान


उत्तराखंड की बेटी आस्था बिष्ट बनी फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ाया प्रदेश का मान

नई दिल्ली: आज सुबह उत्तराखंड संगीत जगत के गुंजन डंगवाल के निधन की खबर ने जहां उत्तराखंड को स्तब्ध कर दिया था वहीं दोपहर को उत्तराखंड की एक बेटी ने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन एक सुखद अहसास की अनुभूति कराई।  

हैदराबाद में एयरफोर्स अकादमी की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड की बेटी आस्था बिष्ट फ्लाइंग ऑफिसर बनी । उनके इस यादगार पल की साक्षी उनकी मां भी बनी। बेटी को ऑफिसर बनते और सपनों की उड़ान भरते देख खुशी से उनकी आंखें छलक आई। 

आस्था बिष्ट ने बताया कि मेरे पिताजी भी आर्मी में थे और भाई सुभम बिष्ट भी सेना में कैप्टेन है। आर्मी बेकराउंड होने के कारण हम दोनो भाई बहनों का सेना के प्रति बचपन से ही रुझान रहा । पिताजी से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने आज ये मुकाम पाया है ।  

उन्होंने कहा कि हम दोनो भाई बहन पढ़ाई में शुरुआत से ही काफी अब्बल थे और दोनो का एक ही सपना था कि सेना में जाकर देश सेवा करना, इसके लिए उन्होंने तैयारी भी अच्छी तरह की इसी का परिणाम है कि भाई के नक्शे कदम पर चलकर मैंने भी अपने सपने को साकार किया।  

सैनिक बाहुल्य प्रदेश होने के कारण उत्तराखंड के युवाओं का हमेशा से सेना के प्रति रुझान रहा है लेकिन उनके लिए ये गौरव की बात है कि अब वहां की बेटियां भी सेना में जाने का जज्बा रखती हैं ।

बता दें कि आस्था बिष्ट पुत्री श्री मेहरबान सिंह बिष्ट उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम सीला मल्ला की रहने वाली है और फिलहाल उनका परिवार बनियाला प्रेमनगर देहरादून में रहता है। 

आस्था बिष्ट की सफलता पर न केवल परिवार बल्कि नाते रिश्तेदारों व पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। और सभी अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकानाएं दे रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ