करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मेरी बामणी गीत के गायक नवीन सेमवाल ने जीवन को कहा अलविदा

Uttrakahndi Singar Naveen Semwal

मेरी बामणी गीत के गायक नवीन सेमवाल ने जीवन को कहा अलविदा 

देहरादून : मंगलवार की सुबह उत्तराखंड संगीत जगत के लिए एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर आयी। प्रसिद्ध गायक व रंगकर्मी नवीन सेमवाल का आज देहरादून में निधन हो गया। अभी युवा प्रतिभावान गुंजन डंगवाल की एक सड़क हादसे में मौत के दुःख से उबरे भी नहीं थे कि फिर से एक और दुखद खबर ने सबको झकझोर दिया। 

बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवीन सेमवाल काफी लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे जिसके लिए वो देहरादून के अस्पताल में एडमिट भी रहे थे। करीब 5 महीने पहले वह अस्पताल से अपने घर रुद्रप्रयाग लौट आये थे। लेकिन फिर से उनकी तबियत बिगड़ने पर देहरादून अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ सुबह उन्होंने जीवन की अंतिम साँस ली। उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहार है। मेरी बामणी में उनके अभिनय के साथ साथ उनके गायन को भी खूब सराहना मिली थी। यही नहीं उन्होंने कई शॉर्ट हास्य फिल्में बनाकर लोगों को अपने हांस्य कला के जरिये खूब हंसाया। उन्होंने अपने गीतों व फिल्मों में व्यंग के जरिये समाज के मुद्दों को उठाकर एक संदेश देने का काम भी किया। 

नवीन सेमवाल जनपद रुद्रप्रयाग में उखीमठ ब्लॉक के खाट गांव के रहने वाले थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। वे अपने दो भाइयों और माता के साथ रहते थे। उनके पिता स्वर्गीय मुरलीधर सेमवाल एक नामी ज्योतिषाचार्य थे। 

नवीन सेमवाल के निधन पर उत्तराखंड फिल्म जगत की हस्तियों गढ़ नरेश नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, किशन महिपाल, हेमा नेगी करासी, गजेंद्र राणा, महेंद्र रावत माही, बबली ममगाईं और उदय ममगाईं राठी फिल्म जगत से जुड़े राजेश मालगुडी, पन्नू गुसाईं व अन्य अनेकों कलाकारों और उनके हज़ारों प्रशंसकों ने शोक व्यक्त किया और उन्हें नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ