गौचर में लगी आग से फैली दहशत ग्रामीणों ने बचाई मवेशियों की जान
गौचर : उत्तराखंड में बाघ और आग ने लोगों के जीवन में दहशत फैला रखी है। शुक्रवार को जनपद चमोली के बंदरखंड (गौचर) के जंगल में लगी भीषण आग फैलकर पास के इलाके की गौशालाओं तक पहुंच गई जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने गौशालाओं से किसी तरह मवेशियों को बाहर निकाल उनकी जान बचाई इस बीच एक सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को बंदरखंड के जंगलों में आग लग गई थी जो शाम होते होते आस पास रहने वाले ग्रामीणों की गौशालाओं तक पहुंच गई। यह देखते ही ग्रामीणों ने एक सूचना तुरंत पुलिस को दी और खुद घरों से पानी की बाल्टियां लेकर अपनी अपनी गौशालाओं की ओर दौड़ पड़े व आनन फानन में आस पास रखी चारे की घास को हटाना शुरू कर दिया इसी बीच फायर ब्रिगटे की टीम भी मौका ए वारदात पर पहुंच गई।
गौचर के चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि गांव के पास आग को देखते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई लेकिन उन्होंने समझदारी से काम लेकर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर अथक प्रयासों से गौशालाओं में बंधे पशुओं को बाहर निकाला। परंतु उनके प्रयासों से जब आग बुझती नहीं दिखी तो फिर फायर टीम द्वारा पानी का हौज खोलकर उसमें पाइप लगागर आग पर काबू पाया गया।
0 टिप्पणियाँ