गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा धारीदेवी एवं नागराजा डोली का भव्य स्वागत
नई दिल्ली : शनिवार 11 जून की शाम को गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली द्वारा मां धारीदेवी व नागराजा की डोली का बिरला मंदिर, मंदिर मार्ग के प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात बिरला मंदिर से गढ़वाल भवन पंचकुइया रोड तक एक विशाल शोभा यात्रा निकाली और फिर विधिविधान से पूजा अर्चना कर सभी ने मां के भव्य दर्शन किये।
गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय बिष्ट ने बताया कि हमने सभा के शताब्दी समारोह के क्रम में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर जगतजननी मां धारीदेवी एवं नागराजा की दिव्य डोली दर्शन का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस समारोह में दिल्ली एवं सीमावर्ती राज्यों से श्रद्धालुओं के अपार समूह ने प्रतिभाग किया। श्रद्धा व उत्साह से अभिभूत श्रद्धालुओं ने गढ़वाल की समृद्ध संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं में सरावोर होकर मां भगवती के मंडाण का जी भर कर आनंद लिया। इस अवसर पर सभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा बीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुइया रोड नई दिल्ली पर शनिवार 11 जून को छबील लगाकर उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध पेय बुरांस के फूलों का रस हज़ारों भक्तों व आमजन को पिलाया गया।
सभा के महासचिव द्वारिका भट्ट ने बताया कि रविवार 12 जून को उत्तराखंड समाज के सैकड़ों भक्तों और श्रद्धालुओं के द्वारा विश्व कल्याण और समाज की सुख, समृद्धि व शांति के लिए विद्वान आचार्यों के सानिध्य में यज्ञ किया गया। इस सुअवसर पर स्वामीनारायण मंदिर (अक्षरधाम) दिल्ली के संतों ने भी मां धारी देवी की पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण मानव की सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
सभी श्रद्धालुओं को मातारानी के यज्ञोपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया और संध्याकाल में मां धारीदेवी एवं नागराजा की डोली को भावपूर्ण विदाई दी गई।
0 टिप्पणियाँ