उत्तरकाशी में डंपर गहरी खाई में गिरा एक व्यक्ति की मौत दो अन्य घायल
देहरादून: उत्तराखंड में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। बीती देर रात भी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ के बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर रात 2 बजे के करीब एक डंपर वाहन संख्या UK 07 OB 0673 अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के वक्त डंपर में चालक समेत तीन लोग सवार थे। देर रात में हादसा होने की वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि घायल हुए दो लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
इस दुर्घटना में मृतक व घायलों के नाम
मृतक सतीश पुत्र श्याम सिंह निवासी- नेपाल
करण सिंह पुत्र जीत सिंह पंवार, निवासी- धरासू बड़ेथी, जिला- उत्तरकाशी
रोशन लाल पुत्र सत्य लाल, निवासी- बड़ेथी, जिला- उत्तरकाशी
0 टिप्पणियाँ