करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी निःशुल्क कोचिंग


जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी निःशुल्क कोचिंग  

गोपेश्वर: चमोली जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। यहां के युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब दर दर भटकने की आवश्यकता नहीं क्योंकि आपकी भावनाओं को  समझते हुए डाॅ. दीपक सिंह द्वारा आपके लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि अक्सर जिले के युवाओं की ये शिकायत रहती थी कि उनके क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई कोचिंग सेंटर नहीं है जिससे उन्हें मजबूरन बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है और पैसा भी अधिक खर्च होता है। लेकिन अब उनकी इस समस्या का हल जल्द ही निकलने वाला है। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे पुलिस, दरोगा, पटवारी, लेखपाल और वन दरोगा भर्ती करने वाले युवाओं की सुविधा के लिए डॉ. दीपक सिंह एक जुलाई से निःशुल्क कोचिंग कराने जा रहे हैं, जिसके लिए 10 दिनों के अंदर प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न होगी । युवाओं को ये कोचिंग सेवा जुलाई माह से अगले तीन महिने तक निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इसके लिए अक्षत नाट्य संस्था, पहाड़ रफ्तार समाचार और चारधाम समाचार भी अपना सहयोग प्रदान करेगा। अधिक जानकारी के लिए आप अक्षत नाट्य संस्था, रामजी मोबाइल केयर, निकट  कर्णप्रयाग टैक्सी स्टैंड गोपेश्वर या फिर इस नंबर 9997726019 पर संपर्क करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ