गढ़वाली हितैषिणी सभा द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में
लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच
नई दिल्ली: आज शनिवार को गढ़वाल हितैषिणी (पंजी.) सभा द्वारा गढ़वाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुइया रोड दिल्ली में अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बीपी, ऊंचाई एवं भार, शुगर, हड्डी, लीवर से लेकर ईसीजी की जांच की व्यवस्था के साथ डाक्टर द्वारा परामर्श व दवाई मुफ्त दी गई । बताया जा रहा है कि इस शिविर में लगभग 133 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई
सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए ही इस कैंप को आयोजित किया गया। पिछले दो वर्षों में कोविड के कारण आम जनमानस के शरीर में कई शारीरिक व मानसिक परिवर्तन हुए है जिसे देखते हुए दिल्ली जैसे महानगर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान अभियान फैलाना सभा का नितांत है। ऐसे आयोजन से न केवल स्वास्थ की जाँच की जानकारी मिलती है बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बनी रहती है। सभा के सभी सदस्यों और आम लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि आगे भी सभा इस तरह के आयोजन करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के समाज के प्रबुद्धजन वीर सिंह पंवार, चेयरमैन ईडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी, समाजसेवी व पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा, मनवर सिंह रावत, उपाध्यक्ष गढ़वाली-कुमाउनी-जौनसारी अकादमी दिल्ली सरकार, डीपीएमआई के निदेशक विनोद बछेती, ललित मोहन नेगी ए सी पी दिल्ली पुलिस, सभा के महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, समाजसेवी अनिल पंत,पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी व फाउंडर सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में विमहन्स नयाती सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल के मुख्य चिकित्सकों की टीम, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डीपीएमआई के सहयोग के लिए सभा ने विशेष आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उनकी टीम दिल्ली एनसीआर में समाजहित के कार्यो की रफ्तार बढ़ा रही है और समाज के प्रति अपनी जिम्मदारियों को निभाते हुए सेवाभाव के साथ प्रगति के पथ पर चलकर समाज के विकास के कार्य करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ